बस्ती, दिसम्बर 20 -- बस्ती। कोतवाली पुलिस ने बाइक चोरी की घटना में केस दर्ज किया है। कटरा गांधीनगर निवासी ऋषभ कुमार श्रीवास्तव ने तहरीर में बताया है कि वे गत 14 नवंबर को अपने बहनोई की बाइक लेकर बाजार गए थे। बाइक को कम्पनी बाग के करीब वी-मार्ट के सामने खड़ा किया था। लौटने पर बाइक चोरी हो चुकी थी। सीसीटीवी कैमरा चेक करने पर एक आदमी लॉक तोड़कर गाड़ी ले जाता दिखा। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...