सीतापुर, सितम्बर 3 -- पिसावां, संवाददाता। पिसावां विकासखंड क्षेत्र के भकुरहा पुल पर देर रात एक राहगीर के मोबाइल में तेंदुआ कैद हो गया। बीती रात लगभग 3:28 बजे दवा व्यापारी सोफियान मैगलगंज से अपने घर गोपामऊ जा रहे थे। सोफियान ने बताया कि मेरे साथ में एक लड़का बैठा हुआ था उसने रात में पुल की फोटो खींचने के लिए जैसे ही मोबाइल निकाला और वह वीडियो बना रहा था कि उसमें यह तेंदुआ की चहल कदमी कैद हो गयी। उन्होंने किसी तरह भाकुरहा पुल पार किया। फिर आगे जाकर सब्जी लेकर पिसावां की ओर जा रहे ई रिक्शा वाले को तेंदुआ होने की जानकारी दी। वह भी वापस सब्जी लेकर के गोपामऊ की तरफ चला गया। बताते चलें कि इससे पहले प्रेमपुर व भिठौरा गांव में तेंदुआ किसानों को दिख चुका है। बताते चलें कि इलाके में घना जंगल और जानवरों की भरपूर उपलब्धता तेंदुए को लुभा रही है। इस कार...