नोएडा, जून 11 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। दादरी कोतवाली की पुलिस ने कैब चोरी करने वाले बदमाश को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से कैब बरामद हो गई है। पुलिस आरोपी के साथी की तलाश में जुटी है। दादरी कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी सौरभ मावी लुहारली गांव का रहने वाला है। सौरभ ने छह जून को अपने साथी के साथ मिलकर लुहारली टोल प्लाजा से कैब चालक से लिफ्ट मांगी। इसके बाद दोनों बदमाश कैब में सवार हुए। कुछ दूर जाकर चालक ने सीएनजी भरवाने के लिए कैब रोकी। इसी बीच बदमाश मौका पाकर उसकी कैब लेकर भाग गए। पीड़ित चालक की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले सौरभ को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की टीम उसके साथी की तलाश में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...