नोएडा, जुलाई 8 -- नोएडा। एक व्यक्ति ने कैब चालक पर पर्स लेकर भागने का आरोप लगाया। उसने मामले की शिकायत यूपी और नोएडा पुलिस से सोशल मीडिया पर की है। जवाब में यूपी पुलिस की ओर से नोएडा पुलिस को मामले में कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। आयुष तिवारी नाम के यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि मरीज को अस्पताल ले जाने के दौरान कैब चालक संदीप कुमार पर्स लेकर फरार हो गया। पर्स में मोबाइल और नकदी थी। आयुष ने आरोपी चालक का नंबर भी साझा किया है। पुलिस यूजर से संपर्क कर पूरे मामले की जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...