नोएडा, जून 4 -- नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-26 में रहने वाले युवक को कैब चालक से भुगतान को लेकर विवाद करना भारी पड़ गया। चालक ने गुस्से में कैब को दौड़ाया और सामने से आ रहे युवक के भाई और मां पर चढ़ाने का प्रयास किया। इस दौरान टक्कर लगने से पीड़ित की मां के पैर की हड्डी टूट गई। सेक्टर-20 थाने की पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। पीड़ित अमित नारायण राय ने पुलिस को बताया कि वह सेक्टर-26 में परिवार के साथ किराये पर रहते हैं। उन्होंने 25 मई की शाम करीब साढ़े सात बजे नामी कंपनी के ऐप के माध्यम से कैब बुक की। सोनू नाम का युवक उनके पास कैब लेकर आया। जब वह कैब के पास पहुंचे तो चालक नगद में भुगतान के लिए दबाव बनाने लगा, जबकि उन्होंने ऐप में ऑनलाइन भुगतान का विकल्प चुना था। अमित ने इसका विरोध कर बुकिंग कैंसिल करने के लिए कहा तो चालक झगड़ा करने लगा।...