नोएडा, नवम्बर 4 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। होशियारपुर गांव में किराये के मकान में परिवार के साथ रहने वाले 22 वर्षीय कैब चालक ने सोमवार रात चार मंजिला मकान की छत से छलांग लगा दी। गंभीर रूप से घायल युवक ने अस्पताल पहुंचने के बाद दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव को परिवार के सुपुर्द कर दिया। एसीपी ट्विंकल जैन ने बताया कि अलीगढ़ के हरदुआगंज का राहुल चौहान बीते आठ सालों से होशियारपुर गांव में किराये के मकान में रहता था। उसके साथ उसके माता-पिता, भाई और बहन भी रहते हैं। सोमवार रात करीब नौ बजे राहुल किराये के चार मंजिला मकान की छत पर गया और नीचे छलांग लगा दी। किसी के गिरने की आवाज सुनकर परिजन और आसपास के लोग भागकर घटनास्थल पर पहुंचे तो राहुल लहूलुहान हालत में पड़ा मिला। उसकी सांसें चल रही थीं। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया। इस ...