बागपत, जनवरी 30 -- दो युवकों ने दिल्ली से किराए पर कैब कर चालक की गोली मारकर हत्या कर लोयन गांव के जंगल में नलकूप के कुएं में फेंक दिया। दोनो युवक हरियाणा पुलिस ने चैकिंग के दौरान गिरफ्तार किए। गुरुवार को उनकी निशानदेही पर चालक का शव लोयन के जंगल से बरामद किया गया। सिनौली गांव के रहने वाले एक युवक ने विशू ने अपने साथी राजन शर्मा निवासी नूरपुर जिला बिजनौर के साथ मिलकर 28 जनवरी को दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके से एक कैब किराए पर की। इसके बाद वह दोनो कैब को लेकर लोयन गांव के जंगल पहुंचे,जहां पर उन्होंने चालक प्रमोद पुत्र रणसिंह उम्र 28वर्ष निवासी गांव माछड थाना जहांगीर पुर जनपद बुलन्दशहर की गोली मारकर हत्या कर दी। इकसे बाद उसके शव को किसान ओमवीर पुत्र फेरू के नलकूप के कुंए में डाल दिया और कार लेकर वहां से फरार हो गए। दोनो हरियाणा के बहालगढ़ थान...