बिजनौर, अगस्त 20 -- राष्ट्रीय राजमार्ग पर घूम रहे निराश्रित पशुओं को बचाने के प्रयास में कार अनियंत्रित होकर ई-रिक्शा से जा टकराई। हादसे में दोनो वाहन क्षतिग्रस्त हो गए व ई-रिक्शा चालक घायल हो गया। वहां से गुजर रहें राहगीरों ने घायल को चिकित्सालय में भर्ती कराया। बठिंडा (पंजाब) के गांव गेलाकलाई निवासी बलजिंदर सिंह पुत्र नवाब सिंह मंगलवार सुबह कैब (कार) से काशीपुर से चंडीगढ़ लौट रहा था। रेहड़ बस स्टैंड के निकट नेशनल हाईवे पर घूम रहें निराश्रित गोवंश को बचाने के प्रयास कार अनियंत्रित होकर बाई ओर जा रही ई-रिक्शा से जा टकराई। हादसे ई-रिक्शा चालक मुस्तफा अंसारी (28 वर्ष) पुत्र शफी अहमद निवासी गांव भगतावाला थाना रेहड़ घायल हो गया। मौके पर एकत्र राहगीरों ने घायल को रेहड़ के निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया। थानाध्यक्ष विकास कुमार का कहना हैं कि इस स...