लखनऊ, नवम्बर 14 -- खेतों में सिंचाई के लिए सरकार इस साल 40,521 सोलर पंप लगवाएगी। सोलर पंपों के टेंडर मूल्य पर सरकार 60 प्रतिशत का अनुदान देगी। योजना का लाभ किसानों को 'पहले आओ पहले पाओ' के आधार पर मिलेगा। पंपों के लिए जिलावार लक्ष्य आवंटित होंगे। आवेदन के वक्त किसानों को 5000 रुपये के टोकन शुल्क का भुगतान करना होगा। कैबिनेट ने शुक्रवार को इस प्रस्ताव पर मुहर लगा दी। केंद्र सरकार के नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (पीएम-कुसुम) कंपोनेंट बी संचालित है। इसके तहत विद्युत रहित क्षेत्र में इस्तेमाल हो रहे डीजल पंप या अन्य सिंचाई के साधनों को बदल कर उनकी जगह सोलर पंपों की स्थापना की जा रही है। 10 हॉर्स पावर तक के पंप पर सरकार खरीद राशि का 60 प्रतिशत तक अनुदान देती है। शुक्रवार को कैबिनेट...