देहरादून, सितम्बर 23 -- प्राइमरी में भर्ती होंगे विशेष शिक्षक कैबिनेट ने उत्तराखंड राजकीय प्रारंभिक शिक्षा(अध्यापक) सेवा नियमावली 2012 में संशोधन कर प्राइमरी स्कूलों में विशेष शिक्षकों की भर्ती का भी रास्ता साफ कर दिया है। इसके तहत विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों की तैनाती की जा सकेगी। एनआईओएस डीएलएड भी भर्ती हो पाएंगे प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती में एनआईओएस से डीएलएड प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थी भी शामिल हो पाएंगे। कैबिनेट ने सितंबर 2017 से 31 मार्च 2019 के बीच दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से डीएलएड प्रशिक्षण में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को भर्ती में शामिल होने की मंजूरी दी है। पीएम ई विद्या के लिए पद सृजित पीएम ई विद्या के तहत पांच फ्री शैक्षिक टीवी चैनलों के प्रसारण और संचालन के लिए एससीईआरटी के त...