मुरादाबाद, सितम्बर 24 -- अल्फाज अपने फाउंडेशन के सह संस्थापक अमर सक्सेना और अंकित ने कैबिनेट मंत्री संस्कृति एवं पर्यटन विभाग जयवीर सिंह से मुलाकात की। इस मुलाकात में साहित्य और संस्कृति के क्षेत्र में उप्र की विरासत एवं संभावनाओं पर चर्चा की गई। अल्फाज अपने फाउंडेशन ने पिछले छह वर्षों में साहित्यिक चेतना, सांस्कृतिक समर्पण और रचनात्मक अभिव्यक्तियों को प्रोत्साहन देने का कार्य किया। यह संस्था मुरादाबाद जैसे ऐतिहासिक और साहित्यिक नगरी में कार्य कर रही है, जो स्वयं में एक समृद्ध विरासत को संजोए हुए है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...