मऊ, जून 4 -- दोहरीघाट। पूर्व भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष पंकज मध्देशिया ने लखनऊ में नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के आवास पर मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने नगर पंचायत दोहरीघाट की समस्याओं की जानकारी कैबिनेट मंत्री को दी। साथ ही सुंदर चमचमाती दोहरीघाट बाईपास मार्ग बनवाने के लिए आभार प्रकट किया। पंकज मध्देशिया ने बताया नगर के वार्डों में खराब सड़कों, जाम नालों और कटान की समस्या से अवगत कराया है। साथ ही हो रहे भ्रष्टाचार पर भी चर्चा की। कैबिनेट मंत्री एके शर्मा ने सभी बातों प्रमुखता से लेते हुए नगर को विकसित करने की बात कहीं। इस दौरान जितेंद्र गुप्ता भी साथ रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...