प्रयागराज, अक्टूबर 14 -- प्रयागराज। गंभीर बीमारियों से जूझ रहे 107 मरीजों को कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी की ओर से 2.26 करोड़ की आर्थिक मदद प्रदान की गयी है। यह धनराशि मरीजों को अप्रैल से जून के मध्य दी गयी। मंत्री की ओर से दी यह धनराशि कैंसर, हृदय रोग, किडनी, हड्डी रोग आदि बीमारियों से पीड़ित मरीजों को दी गयी है। इसमें अप्रैल में 52, मई में 38 और जून में 17 मरीजों को कुल धनराशि दो करोड़ 26 लाख, 14 हजार 102 रुपये का भुगतान किया गया। मंत्री की ओर से प्रयागराज समेत विभिन्न जिलों में अब तक 1700 मरीजों को इलाज के लिए मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से 29 करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं। शहर में मदद पाने वाले मरीजों में मुठ्ठीगंज, चौक, शाहगंज, सदियापुर, कांशीराम कॉलोनी नैनी, अकबरपुर, मालवीय नगर, खुशहाल पर्वत, कटघर और जीटीबी नगर शामिल हैं।

हिंदी...