हरिद्वार, जून 6 -- हरिद्वार, संवाददाता। उत्तराखंड निकाय कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने पर्यावरण मित्रों को 2013 की नियमावली में सम्मिलित कर मृतक आश्रित नियुक्ति का लाभ दिए जाने के सरकार के निर्णय का स्वागत किया है। मीडिया को जारी बयान में मोर्चे के मुख्य संयोजक सुरेन्द्र तेश्वर, संयोजक राजेन्द्र श्रमिक व मुकुल जोशी ने कहा कि पूर्व की सरकार द्वारा 859 पर्यावरण मित्रों को इस शर्त पर स्थाई किया गया था कि सेवा निवृति एवं मृत्यु होने पर पद समाप्त हो जाएंगे। वन टाइम सेटलमेंट के तहत सफाईकर्मी की मृत्यु अथवा सेवानिवृत्ति के उपरांत पद स्वतः समाप्त करने की नीति लागू की गई थी। प्रदेश के नगर निकायों मे इस प्रकार के मामले लंबित चल रहे थे। जिससे मृतक आश्रित परिवार परेशान थे। पूर्व सरकार व तत्कालीन सचिव शहरी विकास विभाग के गलत आदेशों का सम्बंधित पर्यावरण मि...