मेरठ, सितम्बर 19 -- किठौर के युवक कैफ की सहस्त्रधारा में हुई मौत के बाद पीड़ित परिवार आहत है। उधर, किठौर स्थित आवास पर सांत्वना देने वालों का ताता लग रहा है। पीड़ित परिवार का कहना है कि प्रशासन की ओर से कोई सुध नहीं ली गई है। देहरादून के सहस्त्रधारा में बादल फटने से हादसे का शिकार हुए कैफ को दो तीन दिन पहले घर आना था, लेकिन उसने खुद न आकर अपने बड़े भाई खालिद को घर भेज दिया। खालिद को इसी बात का मलाल है कि काश उसने कैफ की बात न मानी होती तो भाई हादसे का शिकार ना होता। उसने बताया की किठौर स्थित मकान में टाइल्स लगनी थी। कैफ ने टाइल्स खरीदकर घर रख ली थी कि इस बार देहरादून से आकर उन्हें लगाऊंगा। हादसे से तीन दिन पहले घर में टाइल्स लगाने की बात कहते हुए खालिद ने कैफ से किठौर जाने के लिए कहा, तो कैफ बोला भाई आप चले जाओ। काम शुरू करो वह बाद में आ जा...