हापुड़, अक्टूबर 24 -- कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत हाइवे किनारे स्थित इन हाउस कैफे में शुक्रवार तड़के अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने से आसपास क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। सूचना मिलने पर दमकल की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। आग लगने से कैफे का लाखों रुपये का सामान, फर्नीचर और उपकरण जलकर राख हो गए। प्रारंभिक जांच में पता चला कि शोर्ट सर्किट के कारण आग लगी है। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की तड़के इन हाउस कैफे में अचानक आग लग गई। आग लगते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और कैफे के स्वामियों को सूचना देकर आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन आग इतनी तेजी से फैली की उसपर काबू नहीं पाया गया। इस पर दमकल केंद्र पर सूचना दी गई। सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियों के लिए टीम मौके पर पहुंची । कोतवाली पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई। दमकल...