ललितपुर, दिसम्बर 15 -- प्रथम बिलगैयां बने भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर तालबेहट। कस्बा निवासी होनहार युवा प्रथम बिलगेयाँ फ्लाईंग ऑफिसर बन कर तालबेहट का नाम रोशन कर दिया। वायु सेना अकादमी हैदराबाद में पासिंग आउट में प्रथम बिलगैयां ने फ्लाईंग ऑफिसर बन कर सफलता अर्जित की और भारतीय वायु सेना में कमीशन प्राप्त किया है। अब यह युवा देश की सुरक्षा में अपनी भूमिका निभाएगा। एक साल तक हैदराबाद में कठिन परिश्रम के बाद इस युवा ने यह मुकाम पाया है और राष्ट्रीय स्तर पर तालबेहट की पहचान दिलाई है। हटवारा निवासी दीपक बिलगेँया के सुपुत्र प्रथम बिलगेयाँ शुरू से ही सेना खास तौर से वायु सेना के प्रति आकर्षण था। प्रथम के माता पिता बेटे के फ्लाईंग ऑफिसर बनने पर खुद को बहुत गौरवांवित महसूस कर रहे है। उन्होंने बताया कि पुत्र ने कड़ी मेहनत, लगन और आत्मविश्वास स...