गाजीपुर, अक्टूबर 10 -- रेवतीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। रामपुर उर्फ साधोपुर निवासी एवं सेना के रिटायर्ड कैप्टन बब्बन राम ने गुजरात के सूरत में आयोजित चौथी नेशनल वेटरन स्पोर्ट्स गेम्स चैम्पियनशिप के पहले दिन तैराकी के अलग अलग वर्गों में कुल तीन पदक जीते। इसकी जानकारी होने पर पूर्व सैनिकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। पूर्व कैप्टन बब्बन राम ने तैराकी के 100 मीटर फ्री स्टाइल में सिल्वर, 50 मीटर फ्री स्टाइल में ब्रांज और 50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में ब्रांज मेडल जीता। पूर्व कैप्टन ने कहा कि तैराकी में गोल्ड न जीत पाने की कसक उनके मन में है। मालूम हो कि पूर्व कैप्टन का दूसरा इवेंट एथलेटिक्स है। जिसमें वह 100 मीटर बाधा दौड़, डिस्कस थ्रो,लांग जंम्प और त्रिपल जंम्प में प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने बताया कि होने वाले इवेंट में भी वह पदक जरूर जीतेगें। उनका मु...