पटना, दिसम्बर 24 -- राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी अपने पार्टी कार्यालय बोरिंग रोड में वंचितों के सर्वमान्य नेता कैप्टन जय नारायण प्रसाद निषाद की पुण्यतिथि मनाई। जिसकी अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र सहनी ने की। इस अवसर पर पार्टी के सभी कार्यकर्ता उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उपेन्द्र सहनी ने कहा कि कैप्टन निषाद गरीबों और मछुआरों के सच्चे नेता थे। उन्होंने सदैव समाज के अंतिम पंक्ति में रहने वाले गरीब लोगों की चिंता की। यही कारण था कि उन्होंने विभिन्न दलों से मुजफ्फरपुर संसदीय क्षेत्र का चार बार प्रतिनिधित्व किया। उनके पदचिन्हों पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष मोतीलाल शर्मा, मत्स्य जीवी सहयोग समिति के अध्यक्ष झपसी चौधरी, सचिन सहनी, बिंदु सहनी, मंजय कुमार, सो...