चंडीगढ़, सितम्बर 20 -- कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद शशि थरूर गुरुवार को चंडीगढ़ पहुंचे, जहां वे अपने पुराने दोस्तों से मिले। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर फोटोज पोस्ट करके थरूर ने बताया है कि उन्होंने पंजाब के पूर्व सीएम और कांग्रेस के पूर्व वरिष्ठ नेता कैप्टन अमरिंदर समेत तमाम अन्य लोगों से मुलाकात की। ऐसे लोगों के साथ मिलकर बहुत खुशी हुई है, जिन्होंने देश की इतनी सेवा की है। थरूर ने एक्स पर पोस्ट किया, ''गुरुवार को चंडीगढ़ में, पूर्व आईबी प्रमुख नेहचल संधू के घर पर आयोजित एक सामाजिक भोज में कुछ पुराने दोस्तों से मुलाकात हुई, जिनमें पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, पूर्व राज्य वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल, मणिपुर के पूर्व राज्यपाल और सेवानिवृत्त जनरल वीपी मलिक शामिल थे। ऐसे लोगों के साथ मिलकर बहुत खुशी हुई जिन्होंने देश की इतनी विशि...