अलीगढ़, मई 30 -- फोटो 00 अलीगढ़ । कार्यालय संवाददाता श्री वार्ष्णेय पहल द्वारा स्व. केशव प्रकाश वार्ष्णेय, शशांक वार्ष्णेय की स्मृति में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में वार्ष्णेय कैपिटल एवं वार्ष्णेय टाइगर्स के बीच अहिल्याबाई होलकर स्टेडियम पर खेला गया। जिसमें वार्ष्णेय टाइगर्स ने सात विकेट से जीत दर्ज की। मैन ऑफ़ द मैच प्रतीक टप्पल रहे। मुख्य संयोजक सुमित गुप्ता एडमिन और रूपम वार्ष्णेय ने बताया कि मैच का शुभारंभ प्रवीण टप्पल, अमित वार्ष्णेय, विशाल चंद्रा, पवन किराना, विवेक पलक, विशाल भगत, हर्षित सर्राफ, मनोज प्रकाश वार्ष्णेय द्वारा किया गया। वार्ष्णेय कैपिटल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 111 रन बनाए। जवाब में टाइगर्स की टीम ने 8.4 ओवर में तीन विकेट नुकसान पर सात विकेट से मैच जीत लिया। कैपिटल की ओर से उत्कृष्ट...