बरेली, दिसम्बर 22 -- बरेली। निवेशकों के करोड़ों रुपये लेकर फरार हुई चिटफंड कंपनी कैनविज के खिलाफ बारादरी थाने में एक अन्य रिपोर्ट दर्ज कराई गई है, जिसमें ग्रुप के एमडी कन्हैया गुलाटी समेत चार को नामजद किया गया है। निवेशकों ने रकम वापस न मिलने पर कैनविज के ऑफिस पर आत्मदाह की धमकी दी है। शाहजहांपुर में थाना बंडा के गांव भौरखेड़ा निवासी अंकित कुमार ने यह रिपोर्ट दर्ज कराई है। अंकित का कहना है कि कैनविज ग्रुप के लायन ऑफ कैनविज योगेन्द्र कुमार गंगवार और फाउंडर मेंबर प्रमोद सिंह परिहार व जितेंन्द्र पटेल ने उन्हें अच्छे मुनाफे का झांसा दिया। वहां की गई मीटिंग में कहा गया कि एक लाख रुपये निवेश करने पर हर महीने पांच प्रतिशत पांच व दो प्रतिशत लाभांश 20 महीने तक उनके खाते में भेजा जाएगा। इसके बाद 22 वें महीने कंपनी मूलधन वापस कर देगी। उनके जैसे तमाम...