जमशेदपुर, मई 28 -- जमशेदपुर। एमजीएम अस्पताल के नए भवन में कैदियों के लिए कोई वार्ड नहीं बना है। ऐसे में अस्पताल प्रशासन के लिए यह चिंता का विषय बन गया है। पूरे अस्पताल में अभी यह जगह तलाश की जा रही है कि अस्पताल में भर्ती होने वाले कैदियों को कहां रखा जाएगा। जिसमें किसी भी मंजिल के कमरों को सुरक्षित नहीं माना जा रहा है। अस्पताल के किसी भी वार्ड या कमरे में ग्रिल नहीं लगा है बल्कि सभी कमरों में शीशे की खिड़कियां लगी हैं जिससे बाहर निकाल सकते हैं। वहीं नए भवन के आसपास में कोई इस तरह का भवन नहीं मिल रहा है जहां कैदियों को सुरक्षित ढंग से रखा जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...