मोतिहारी, सितम्बर 13 -- मोतिहारी। केंद्रीय कारा में बंद सजायाफ्ता कैदी की शुक्रवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक बंदी मधुबन थाना क्षेत्र के भगवान गांव निवासी हरि भगत (69) था। मौत की सूचना पर पहुंची नगर थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हरि भगत हत्याकांड में सजावार था। जेल अधीक्षक विजय कुमार अरोड़ा ने बताया कि शुक्रवार को तबियत बिगड़ने पर सजावार बंदी हरि भगत को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई। मेडिकल बोर्ड ने दंडाधिकारी की उपस्थिति में किया शव का पोस्टमार्टम: दंडाधिकारी की उपस्थिति में मेडिकल बोर्ड ने शव का पोस्टमार्टम किया। मेडिकल बोर्ड में डॉ. धनंजय कुमार, डॉ. मुकेश कुमार, डॉ. अवधेश कुमार शामिल थे। शव के पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी कराई गई। हत्याकांड में सजा का...