सीतामढ़ी, जून 30 -- सीतामढ़ी । रविवार को शहर में डॉ. एम ठाकुर रोड स्थित अत्याधुनिक कैथ लैब का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन समारोह में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. मानस ठाकुर ने बताया कि सीने में दर्द, तेज धड़कन, सांस फूलना, चक्कर आना जैसे लक्षणों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। इस अवसर पर प्रख्यात फिजिशियन डॉ. एम ठाकुर, सर्जन डॉ. मयंक ठाकुर और स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अमृता ठाकुर सहित कई चिकित्सक व गणमान्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...