गिरडीह, अप्रैल 21 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी के होली क्रॉस चर्च बेलाटांड़, दुलाभीठा एवं गरही मिशन चर्च में ईसाई समुदाय के लोगों ने प्रभु ईसा मसीह के जीवित हो जाने की खुशी में ईस्टर संडे मनाया। चर्चों में इस अवसर पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। प्रखंड के बेलाटांड़ स्थित संत जोसेफ चर्च में फादर विंसेंट के नेतृत्व में ईसा मसीह के कब्र से जी उठने का उत्सव मनाया गया। उत्सव के बाद मौके पर उपस्थित विश्वासियों को ईसा मसीह का संदेश सुनाया गया। डॉ विक्टोरिया आइन्द, डा लिनेट लोबो, सिस्टर अलबीना किस्कू, सिस्टर सुषमा, रोड्रिक्स सोरेन, रशिक रोनाल्ड हेंब्रम, सलोनी सोरेन, निशांत टुडू, सिलवानुस मरांडी, लुकस मरांडी, मुंशी हांसदा, विंसेंट हेंब्रम आदि लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...