हमीरपुर, नवम्बर 9 -- मौदहा। नगर से तीन किमी दूर सिलौली गांव निवासी 12 वर्षीय रिबिंदु पुत्र जगदीश रविवार की सुबह अपने साथियों के साथ खेतों में कैथा तोड़ने गया था। इस दौरान कैथा के पेड़ पर चढ़े रिबिंदु का संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे गिरकर घायल हो गया। परिजनों ने उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत बिगड़ने पर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। युवती ने पी हेयर डाई मौदहा। बिदोखर निवासी 18 वर्षीय मानसी पुत्री रामकिशोर जो मानसिक अवसाद से ग्रस्त बताई गई। घर में रखी डाई की पुड़िया खा ली। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया। जहां हालत नाजुक देख प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सड़क हादसे में दो घायल मौदहा। स्टेशन रोड पर नगर निवासी 45 वर्षीय बबुवा लंबरदार बाइक से जा रहा था। तभी अचानक दो बच्चे सड़क...