बांका, अप्रैल 26 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता। गर्मी का मौसम शुरू होते ही क्षेत्र में पेयजल संकट गहराने लगा है। कई गांवों में लोगों को पानी नहीं मिल रहा है। पिछले दिनों हुई बारिश से लोगों को काफी राहत मिली थी लेकिन फिर चिलचिलाती धूप एवं भीषण गर्मी में पानी की किल्लत महसूस की जाने लगी है। सबसे बुरी स्थिति अमरपुर प्रखंड क्षेत्र के बिशनपुर पंचायत अंतर्गत कैथा टीकर गांव की है। जहां स्नान करने के लिए पानी मिलने की बात तो दूर पीने का पानी भी ग्रामीणों को नसीब नहीं हो रहा है। इस गांव में पीएचईडी द्वारा नल-जल योजना की टंकी लगाई गई है। लेकिन यह टंकी अब सिर्फ शोभा की वस्तु बनकर रह गई है। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले तीन महीनों से नल-जल योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। टंकी का मोटर कई बार खराब हुआ। शिकायत दर्ज कराने पर विभाग द्वारा खराब मोटर की रिपे...