धनबाद, जून 16 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। मनईटांड़ के कुम्हारपट्टी निवासी 27 वर्षीय कोरोना संक्रमित युवक को धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कैथलैब में भर्ती कराया गया। वह रांची जाने की बात कहकर स्वास्थ्य अधिकारियों को गुमराह कर रहा था। फोन पर कड़ाई से पूछताछ में उसने धनबाद में खुद के होने की बात स्वीकार की और धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचा। डॉक्टरों ने कैथलैब में कोविड वार्ड में उसे भर्ती कर लिया है। बता दें कि पाटलिपुत्र नर्सिंग होम में भर्ती युवक की कोरोना जांच रिपोर्ट 12 जून को पॉजिटिव आई थी। रिपोर्ट आने के बाद वह वहां से चला गया। लैब पैथकाइंड ने इसकी सूचना आईडीएसपी को दी। सूचना पर आईडीएसपी की टीम ने युवक का पता लगाया। फोन पर बात करते हुए उसने अधिकारियों को बताया कि वह रांची में है। इस बीच अधिकारियों को सूचना मिली कि वह धनबाद में ही ह...