मधुबनी, मई 19 -- मधुबनी के निधि चौक के समीप वर्दीवन स्थित कैथोलिक चर्च में रविवार को पल्ली दिवस (पेरिस डे) बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर चर्च परिसर में श्रद्धालुओं की भारी उपस्थिति रही। विविध धार्मिक व सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पवित्र 'मास गैदरिंगसे हुई। जिसमें बाइबल का पाठ किया गया। श्रद्धालुओं ने ईश्वर के प्रति आस्था और समर्पण प्रकट करते हुए सामूहिक प्रार्थना में भाग लिया। पल्ली दिवस के मौके पर झारखंड प्रदेश से आए निवासियों द्वारा प्रस्तुत पारंपरिक सामूहिक नृत्य ने समा बांध दिया। उनकी रंग-बिरंगी पोशाकों और समन्वित लयबद्ध नृत्य ने दर्शकों का मन मोह लिया। इस दौरान लोगों ने स्वादिष्ट व्यंजनों का भी लोगों ने खूब आनंद उठाया। यह आयोजन धार्मिक एकता,सांस्कृतिक विविधता और सामूहिक सहभागिता का जीवंत...