महाराजगंज, दिसम्बर 8 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। एनसीसी के 102 यूपी बटालियन की ओर से परमहंस पाल पीजी कॉलेज गुरली सबयां में चल रहे वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के सातवें दिन कॅरियर काउंसिल की गई। मुख्य वक्ता प्रीति त्रिपाठी ने कहा कि कैडेट्स के अंदर असीम ऊर्जा क्षमता है। इन कैडेट्स के भीतर सैन्य योद्धा की तरह अनुशासन है। इमोशनल इंटेलिजेंस आधुनिक कार्य-संस्कृति, नेतृत्व, शिक्षा और व्यक्तिगत जीवन का एक अत्यंत महत्वपूर्ण कौशल है। इमोशनल इंटेलिजेंस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य व्यक्ति के अंदरआत्म-जागरूकता, आत्म-नियंत्रण, सहानुभूति, सामाजिक कौशल और प्रेरणा जैसे गुणों का विकास करना होता है। जीवन में लक्ष्य प्राप्ति के लिए संकल्प, व्याकुलता, और नियंत्रण होना आवश्यक है। लक्ष्य प्राप्ति के लिए आध्यात्म के साथ संकल्प सेवा का भाव होना चाहिए। इमोशनल इंटेल...