हाथरस, जुलाई 14 -- सीमैक्स इंटरनेशनल स्कूल, सासनी, हाथरस में 12 जुलाई, शनिवार को इंटरनेशनल पेपर बैग डे मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल के एनसीसी कैडेट्स ने एक्टिविटी हॉल में अनेकानेक प्रकार कागज के आकर्षक बैग बनाए और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। अपने क्रियाकलाप द्वारा एनसीसी कैडेट्स ने कागज के आकर्षक थैले बनाकर विश्व को प्लास्टिक मुक्त कर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया। प्रधानाचार्य पारूल सारस्वत ने एनसीसी कैडेट्स द्वारा किए गए इस कार्य की सराहना की और पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि यह दिवस प्लास्टिक की थैलियों के पर्यावरण के अनुकूल विकल्प के रूप में कागज़ की थैलियों के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है । सीमैक्स के निदेशक अरुण सिंह एवं चेयरपर्सन सीमा सिंह ने इस अवसर पर कहा कि प्लास्टिक की जगह कागज के बैग प्रयोग ...