नोएडा, नवम्बर 12 -- नोएडा। सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती महोत्सव के मौके पर बुधवार को शहर में जिला प्रशासन ने पदयात्रा आयोजित की। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 31 यूपी एनसीसी छात्रा इकाई ने पदयात्रा में भाग लिया। यह पदयात्रा राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। इसका उद्देश्य भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के देश की एकता, अखंडता और समरसता के प्रति अद्वितीय योगदान को नमन करना था। एनसीसी की छात्रा कैडेट्स ने देशभक्ति नारों के साथ समाज में राष्ट्रीय एकता, सद्भावना और जनजागरण का संदेश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...