बिजनौर, नवम्बर 14 -- क्षेत्र के गांव रामोरूपपुर स्थित बालकल्याण विद्यामंदिर इंटर कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स ने राष्ट्रगीत वंदेमातरम के डेढ़ सौ वर्ष पूरे होने पर गांव में रैली निकाली। शुक्रवार को कॉलेज प्रबंधक व ब्लॉक प्रमुख आकांक्षा चौहान तथा सरंक्षक देवेंद्र सिंह ने झंडी दिखाकर रैली को कॉलेज से रवाना किया। एनसीसी 32 बटालियन धामपुर के सीओ गणेश चन्द्र विद्यार्थी के निर्देशन में वंदे मातरम् गीत के 150 वर्ष पूर्ण हाने के उपलक्ष्य में वंदे मातरम् रैली निकाली। उन्होंने कहा कि 150 वर्ष पहले शुरू किए गए इस राष्ट्रगीत के इतिहास से कैडेट्स को अवगत कराया। प्रधानाचार्य रामोतार सिंह के मार्ग निर्देशन में कैडेट्स ने भारत माता की जय व वंदे मातरम् नारे के जय घोष के साथ गांव रामोरूपपुर में भृमण करते हुए वापस कॉलेज पंहुचे। कॉलेज में कैडेट्स एव सीटीआ द्वारा वं...