बिजनौर, नवम्बर 23 -- देवता पीजी कॉलेज मोरना में एनसीसी 32 यूपी बटालियन के एनसीसी ट्रेनिंग शिविर में फायर ब्रिगेड टीम ने कैडेट्स को आग से बचने के उपाय सिखाए। शनिवार को देवता पीजी कॉलेज में एनसीसी कैडेट्स को आग लगने पर बिना भयभीत हुए बिना अपनी बुद्धिमत्ता व कौशल के साथ आग पर काबू पाने के फायर ब्रिगेड की टीम ने टिप्स सिखाये। फायर ब्रिगेड की टीम के एएसआई अरविंद सिसोदिया ने कैडेट्स को आग के प्रकार तथा उनसे बचाव के उपायों को विस्तार से बताया। किन्ही कारणों से फायर ब्रिगेड टीम अगर ऊंची बिल्डिंग तक नहीं पहुंच पाती तो ऐसे में कैसे आग पर काबू पा सकते हैं उसका डेमो दिखाया। फायर टीम में एएसआई अरविंद सिसोदिया, फायर मैन पंकज कुमार, अभिषेक कुमार, मोहित कुमार, रामवीर सिंह, शेर सिंह तथा करन सिंह रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...