गोंडा, सितम्बर 21 -- नवाबगंज, संवाददाता। 48 उत्तर प्रदेश वाहिनी एनसीसी गोंडा के संयोजन में नंदिनी नगर महाविद्यालय में आयोजित संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर तथा प्री आईजीसी शिविर मे रविवार को कैडेट्स के मध्य प्रातः ड्रिल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें विजेता कैडेट्स को प्रमाण पत्र और शील्ड प्रदान किया गया l आपदा प्रबंधन लखनऊ से आई हुई टीम ने बचाव के गुर भी सिखाए गए l प्राथमिक चिकित्सा के मुख्य चरण से कैडेटो को विस्तार से बताते हुए बताया कि घायल व्यक्ति के लिए स्थान को सुरक्षित कर लें। यदि घायल व्यक्ति अचेत है तो उसके श्वास , सांस और रक्त संचार यानी एबीसी की जाँच करें। यदि श्वास या धड़कन न मिले तो तुरंत सीपीआर देने की कोशिश करें।रक्तस्राव होने पर स्वच्छ कपड़ा या पट्टी से दबाकर खून रोकने का प्रयास करें। जलन, चोट या हड्डी टूटने की स्थि...