सहारनपुर, जून 6 -- नागल जनता इंटर कॉलेज में चल रहे एनसीसी कैडेट प्रशिक्षण शिविर के छठे दिन कमान अधिकारी कर्नल नविन्द्र सिंह मान के निर्देशन में योगाभ्यास, पीटी व परेड के साथ कार्यक्रमों का आगाज हुआ। कार्यक्रम में एनसीसी कैडेट को निशानेबाजी का अभ्यास कराया गया तथा सेना द्वारा बनाई जाने वाली मजबूत झोपड़ियों का निर्माण करना समझाया। चीफ ऑफिसर बृजेश पुंडीर व सूबेदार आले के निर्देशन में वर्ल्ड नालंदा स्कूल सहारनपुर में 22 रायफलों से कैडेटों को निशानेबाजी का अभ्यास कराया गया। डिप्टी कैंप कमांडेंट कर्नल तनय कोठियाल ने कहा कि एनसीसी कैडेटों द्वारा अनुशासन में रहकर कड़ी मेहनत करते हुए जिस तरह से प्रशिक्षण लिया गया वह काबिले तारीफ है। कैंप कमांडेंड कर्नल एनएस मान ने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान सीखी गई कलाओं को अपने जीवन में आत्मसात करें ताकि समाज के अ...