समस्तीपुर, मई 21 -- पूसा। पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय, बिरौली में 12 बिहार बटालियन के तत्वाधान में जारी 10 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर कें 5वें दिन मंगलवार को कैडेटो को शूटिंग प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान करीब 140 एनसीसी कैडेटो ने प्रशिक्षण में हिस्सा लिया। कैंप कमान्डेंट कर्नल रविन्द्र रावत के मार्गदर्शन एवं सूबेदार केबी .थापा व एफओ विष्णु प्रिया, डॉ.कमल किशोर की देखरेख में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में 12 विद्यालय एवं 6 कॉलेजो के करीब 5 सौ एनसीसी कैडेट प्रशिक्षण में हिस्सा ले रहे हैं। आयोजको के अनुसार सभी प्रशिक्षणार्थियों को 4 कंपनी में बांट कर नियमित रूप् से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस कड़ी में सशस्त्र संचालन, ड्रील समेत अन्य विषयो की जानकारी दी जा रही हैं। मिली जानकारी के अनुसार कैडेटो को बॉडर एवं पोस्टल एरिया पर डॉ.कमल किशोर ने व्...