प्रयागराज, नवम्बर 27 -- एनसीसी सप्ताह के तहत गुरुवार को अग्रसेन इंटर कॉलेज की एनसीसी इकाई की ओर से रैली निकाली गई। रैली को प्रधानाचार्य डॉ. आद्या प्रसाद मिश्र ने रवाना किया जो रेलवे ओवरब्रिज के नीचे से रेलवे स्टेशन, खुसरो बाग, लीडर प्रेस मैदान से होती हुई कॉलेज में समाप्त हुई। इस दौरान एनसीसी कैडेट एनसीसी दिवस, एनसीसी सप्ताह तथा देशभक्ति से संबंधित नारे लगा रहे थे। रैली का नेतृत्व एनसीसी ऑफिसर कैप्टन डॉ. विजय राज यादव ने किया और संयोजन हवलदार अनिल कुमार सिंह ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...