भागलपुर, सितम्बर 20 -- युवा मामले एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के एनएसएस क्षेत्रीय निदेशालय पटना से प्राप्त स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा संबंधी निर्देश तथा भागलपुर जिला के समाहरणालय से प्राप्त पत्र के द्वारा चल रहे स्वच्छोत्सव के अंतर्गत 19 सितंबर 2025 को राष्ट्रीय सेवा योजना अंतर्गत बनारसीलाल सर्राफ वणिज्य महाविद्यालय नवगछिया के स्वयंसेवकों द्वारा गहन स्वच्छता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विकास कुमार एवं डॉ. कुमारी दीपशिखा ने स्वच्छता अभियान के बारे बताया। इस अवसर पर प्राचार्य महोदय दिनकर आचार्य, प्रो.रामानंद सिंह, राजेश कनोडिया, गौतम यादव सहित महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मी ने बढ़ चढ़कर स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...