नैनीताल, मई 17 -- नैनीताल। पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार विद्यालय के एनसीसी कैडेटों ने सत्र 2024-25 में शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। विद्यालय के कुल 46 कैडेटों ने ए प्रमाणपत्र परीक्षा में प्रतिभाग किया, जिसमें 40 ने ए ग्रेड और 6 ने बी ग्रेड प्राप्त किया। एक से 10 मई तक रानीबाग में आयोजित संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर (सीएटीसी) में विद्यालय के कैडेटों ने भाग लिया। इस दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं में कैडेट भानु ने शूटिंग में और पार्थ जौहरी ने एकल गीत में प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यालय की टीम ने सामूहिक गीत में द्वितीय और वॉलीबॉल में पहला स्थान हासिल किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. सूर्य प्रकाश ने मेडल व प्रमाणपत्र देकर कैडेटों को सम्मानित किया। यहां अरुण यादव, डॉ. माधव प्रसाद, अतुल पाठक, जनार्दन प्...