बलिया, अक्टूबर 11 -- रसड़ा। बाबा रामदल सूरजदेव स्मारक पीजी कॉलेज पकवाइनार में शनिवार को 'बंजर भूमि को हरा-भरा व स्वच्छ बनाना विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम 93 यूपी बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अनुराग तिवारी व प्रशासनिक अधिकारी कर्नल रविंद्र किंगरा के निर्देशन में किया गया। सेमिनार में प्राचार्य डॉ. आशुतोष सिंह ने कहा कि आज पर्यावरण संरक्षण की दिशा में ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है। बंजर भूमि को उपजाऊ और हरित बनाना न केवल पर्यावरणीय संतुलन के लिए आवश्यक है, बल्कि यह मानव जीवन के अस्तित्व से भी जुड़ा है। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि वह पौधरोपण व स्वच्छता के कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाएं। इस मौके पर विजय शंकर, जनमेजय सिंह, राजकुमार प्रजापति, भागवत त्रिपाठी, प्रियंका यादव समेत समस्त शिक्षक व एनसीसी कैडेटों...