गौरीगंज, फरवरी 18 -- अमेठी। सैनिक स्कूल कौहार में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) एवं सेवा चयन बोर्ड (एसएसबी) परीक्षाओं की तैयारी को लेकर प्रेरणादायक एवं ज्ञानवर्धक सत्र का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि कर्नल आशीष मोहंती ने कैडेटों को नेतृत्व, अनुशासन, नैतिकता एवं मूल्यों पर मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होंने आत्म-अनुशासन के महत्व को रेखांकित करते हुए सशस्त्र बलों में सफल कैरियर के लिए प्रेरित किया। कैडेटों ने कई महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे। इससे उन्हें सशस्त्र बलों की अपेक्षाओं एवं मूल्यों को गहराई से समझने में सहायता मिली। प्राचार्या लेफ्टिनेंट कर्नल गीता महाडिक ने अनुशासन एवं नेतृत्व के सिद्धांतों को अपने जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...