रुडकी, सितम्बर 13 -- साइबर ठगी का शिकार हुए एक व्यक्ति ने थाना पिरान कलियर में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। उसके बैंक के क्रेडिट कार्ड से अज्ञात व्यक्ति ने करीब डेढ़ लाख रुपये की ठगी कर ली। पिरान कलियर थाना क्षेत्र के गांव रहमतपुर निवासी राशिद ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि दो उनके मोबाइल नंबर पर एक अज्ञात नंबर से फोन कॉल आई। कॉल उठाते ही फोन कॉल फॉरवर्ड हो गई। इसके बाद उनके क्रेडिट कार्ड से करीब डेढ़ लाख रुपये साफ हो गए। पीड़ित ने थाना पिरान कलियर में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। एसओ रविंद्र कुमार ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...