आरा, जनवरी 24 -- आरा। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) की जिला इकाई के अध्यक्ष पद पर आलोक अंजन को मनोनीत किया गया है। इसे ले जिले के व्यापारियों में हर्ष का माहौल है। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष आलोक अंजन ने कहा कि वे व्यापारियों के हितों की रक्षा, स्थानीय व्यापार को सशक्त बनाने तथा सरकार की नीतियों को जमीनी स्तर तक पहुंचाने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे। उन्होंने संगठन के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसे पूरी ईमानदारी और समर्पण के साथ निभाएंगे। उनकी नियुक्ति पर जिले के व्यापारिक संगठनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं शुभचिंतकों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं और आशा जताई है कि उनके नेतृत्व में भोजपुर जिले का व्यापारिक समुदाय और अधिक संगठित व मजबूत होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...