फरीदाबाद, जून 13 -- चंडीगढ़/फरीदाबाद। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) द्वारा आयोजित किए जाने वाले कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (कैट) ग्रुप-C के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर अब 14 जून कर दिया गया है। पहले यह तिथि 12 जून निर्धारित की गई थी, जिससे विद्यार्थियों को आवेदन का एक दिन और मिल गया है। आयोग के सदस्य भूपेंद्र चौहान ने बताया कि अब उम्मीदवार 14 जून की रात 11:59 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही, आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि भी दो दिन बढ़ाकर 16 जून शाम छह बजे तक कर दी गई है। उन्होंने कहा कि यह अंतिम अवसर है और इसके बाद किसी भी प्रकार की तिथि में बढ़ोतरी नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी इच्छुक उम्मीदवारों से आग्रह किया कि वे अंतिम समय की तकनीकी परेशानियों से बचने के लिए समय रहते अपना आवेदन और शुल्क भुगतान सुनिश्चित...