गुमला, नवम्बर 10 -- पालकोट। प्रखंड के कैटबा में शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार दिवस के अवसर पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित पीएलवी बिनय कुमार ने ग्रामीणों को उनके कानूनी अधिकारों की जानकारी दी। साथ ही सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं, साइबर क्राइम से बचाव के उपायों तथा अनाथ, विकलांग, विधवा और असहाय व्यक्तियों के लिए मिलने वाली सरकारी सहायता योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...