चम्पावत, सितम्बर 26 -- लोहाघाट। लोहाघाट में रामलीला जारी है। चौथे दिन मंथरा-कैकेयी संवाद और कैकेयी दशरथ संवाद का मंचन किया गया। मंथरा के पात्र भूपेंद्र देव, दशरथ के जगदीश जोशी और कैकेयी के जितेंद्र पुनेठा ने शानदार अभिनय किया। नरेश राय के संचालन में हुई रामलीला में कमेटी अध्यक्ष जीवन मेहता, कौशल संगीत कला केंद्र के अध्यक्ष अजय कलखुड़िया, आनंद पुजारी, महेश राय, ईश्वरी साह, पारस जुकरिया, क्षितिज जुकरिया, नवीन बोहरा, कीर्ति बगौली, संजय फर्त्याल, विनोद गोरखा, अमित साह, दीपक सुतेड़ी, हरीश मेहता, हेमंत पांडेय, किशोर चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...