कौशाम्बी, अक्टूबर 9 -- अजुहा, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत अजुहा में हो रही रामलीला में चौथे दिन बुधवार को कलाकारों द्वारा कैकेयी कोप, राम वनवास व दशरथ मरण की लीला का मंचन किया गया। रामलीला देखने के लिए मंचन स्थल पर दर्शकों की भारी भीड़ मौजूद रही। कलाकारों ने मंचन के माध्यम से दिखाया कि राजा दशरथ द्वारा राम के राज्याभिषेक की घोषणा की गई। इसके बाद रानी कैकेयी मंथरा के बहकावे में आकर अपने दो वर मांगती हैं। एक में राम को 14 वर्ष का वनवास और दूसरे में भरत का राज्याभिषेक। कैकेयी को दो वर देने के बाद भगवान श्रीराम वन को चल देते हैं। इससे दुखी होकर राजा दशरथ अपने प्राण त्याग देते हैं। मंचन देख दर्शक भावविभोर हो उठे। इस मौके पर रामलीला कमेटी अध्यक्ष ओमप्रकाश कुशवाहा, रामलीला कमेटी संरक्षक शंकर लाल केशरवानी, आनंद कुशवाहा, समरजीत कुशवाहा, रंजीत कुम...