बेगुसराय, सितम्बर 26 -- नावकोठी, निज संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित एपीएस मिडिल स्कूल नावकोठी, कन्या मध्य विद्यालय पहसारा, सिया लषण मिडिल स्कूल समसा तथा न्यू प्राइमरी स्कूल समसा में एचपीवी टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 383 किशोरियों को सर्वाइकल कैंसर से बचाव के टीके लगाये गये। बीसीएम उषा कुमारी ने बताया कि 9वर्ष से 14 वर्ष आयुवर्ग की किशोरी को एचपीवी का दो टीका छह माह के अंतराल पर लेने से भविष्य में सर्वाइकल कैंसर होने का खतरा टल जाता है। इसमें 383 किशोरी को एचपीवी का फर्स्ट डोज का टीका लगाकर प्रतिरक्षित किया गया। मौके पर बीएमसी गोपाल शर्मा, एचएम राजेश कुमार, रामसुजान सिंह, मंटुन महतो, संतोष कुमार, एएनएम मंचन कुमारी, सोनी कुमारी, विश्व भारती, मोनी, विभा, रेणु, पंकज प्रसाद सिंह, बीएमईए संदीप चंद्र आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्ता...